पैसे और हुस्न के जाल में फंसते हैं क्रिकेटर?
एक बुकी के दावे के मुताबिक , क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 का भारत - पाक सेमीफाइनल मैच एक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस के जरिए फिक्स किया गया था। पता चला है कि ऐक्ट्रेस बॉलिवुड की एक फिल्म में काम करने के अलावा कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट भी कर चुकी हैं। कहा जा रहा है यह ऐक्ट्रेस दिल्ली की हैं और मिलान , पैरिस आदि में रैंप वॉक कर चुकी हैं।
ब्रिटिश संडे टाइम्स अखबार ने उनका चेहरा छुपाते हुए बिकीनी में उसका एक फोटो भी छापा है। अखबार के अनुसार , इसने बुकी के इशारे पर चार खिलाड़ियों से संपर्क किया और उन्हें अपने जाल में फंसाया। अखबार ने लिखा है कि पैसा और हुस्न का जाल ही वह नेटवर्क है , जिसके जरिए बुकी ये सब करते हैं। दिल्ली के प्रभावशाली बुकी विकी सेठ के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है , ' खूबसूरत लड़कियों के जाल में क्रिकेटर आसानी से फंस जाते हैं, जो उन्हें बुकीज के लिए काम करने के लिए राजी कर लेती हैं। '
संडे टाइम्स के अंडरकवर रिपोर्टरों से स्टिंग ऑपरेशन के दौरान विकी सेठ ने दावा किया कि वह बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जैसे कि टेस्ट मैच , ट्वेंटी -20 और इंडियन प्रीमियर लीग व बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैच फिक्स कर सकता है। उसने बताया कि इंग्लिश काउंटी क्रिकेट अच्छा बाजार है , क्योंकि इसमें छोटे स्तर के मैच होते हैं और कोई भी इन पर नजर नहीं रखता। इसलिए इसमें बिना किसी झंझट के अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
संडे टाइम्स के अनुसार , मोहाली का मैच भी फिक्स था। हालांकि, रिपोर्ट में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं है। बुकी ने मैच फिक्सिंग की बात पुष्ट करने के लिए अंडरकवर रिपोर्टरों से सवाल पूछा कि आखिर सचिन के चार कैच क्यों ड्रॉप किए गए ? क्यों उमर गुल ने आठ ही ओवर में 68 रन दे दिए ? READ FULL STORY
ब्रिटिश संडे टाइम्स अखबार ने उनका चेहरा छुपाते हुए बिकीनी में उसका एक फोटो भी छापा है। अखबार के अनुसार , इसने बुकी के इशारे पर चार खिलाड़ियों से संपर्क किया और उन्हें अपने जाल में फंसाया। अखबार ने लिखा है कि पैसा और हुस्न का जाल ही वह नेटवर्क है , जिसके जरिए बुकी ये सब करते हैं। दिल्ली के प्रभावशाली बुकी विकी सेठ के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है , ' खूबसूरत लड़कियों के जाल में क्रिकेटर आसानी से फंस जाते हैं, जो उन्हें बुकीज के लिए काम करने के लिए राजी कर लेती हैं। '
संडे टाइम्स के अंडरकवर रिपोर्टरों से स्टिंग ऑपरेशन के दौरान विकी सेठ ने दावा किया कि वह बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जैसे कि टेस्ट मैच , ट्वेंटी -20 और इंडियन प्रीमियर लीग व बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैच फिक्स कर सकता है। उसने बताया कि इंग्लिश काउंटी क्रिकेट अच्छा बाजार है , क्योंकि इसमें छोटे स्तर के मैच होते हैं और कोई भी इन पर नजर नहीं रखता। इसलिए इसमें बिना किसी झंझट के अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
संडे टाइम्स के अनुसार , मोहाली का मैच भी फिक्स था। हालांकि, रिपोर्ट में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं है। बुकी ने मैच फिक्सिंग की बात पुष्ट करने के लिए अंडरकवर रिपोर्टरों से सवाल पूछा कि आखिर सचिन के चार कैच क्यों ड्रॉप किए गए ? क्यों उमर गुल ने आठ ही ओवर में 68 रन दे दिए ? READ FULL STORY