Followers

Powered by Blogger.
  • Home
  • Showing posts with label कृत्रिम प्रजनन. Show all posts
    Showing posts with label कृत्रिम प्रजनन. Show all posts

    जुड़वां बहन-भाई में तीन साल का अंतर?

    मां के गर्भ में साथ पलने वाले दो बच्चे जब जन्म लेते हैं तो वे जुड़वां कहलाते हैं। आम तौर पर इन बच्चों के जन्म में कुछ मिनट या कुछ घंटों का अंतर होता है। लेकिन, कोलकाता में जन्मे जुड़वां भाई-बहन के बीच पूरे तीन साल का अंतर है। चौंकिए नहीं, यह कमाल कृत्रिम प्रजनन से जुड़ी अत्याधुनिक एम्ब्रियो तकनीक के चलते संभव हुआ। कोलकाता में एक निजी क्लीनिक चलाने वाले डाक्टर सिद्धार्थ चटर्जी ने बताया कि बीते बुधवार को जन्मे विनायक की जुड़वां बहन इशानी 3 अक्टूबर 2005 को पैदा हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी के पांच साल बीत जाने के बाद भी संतानहीन दंपति देबयान और रूबी चौधरी एक दिन उनके क्लीनिक पर पहुंचे। डा. सिद्धार्थ के अनुसार जनवरी 2005 में देबयान के स्पर्म और रूबी के अंडाणु से प्रयोगशाला में तीन भ्रूण तैयार किए गए। इनमें से एक को अलग कर विकसित होने के लिए रूबी के गर्भ में डाल दिया गया। पूर्ण गर्भावस्था के बाद रूबी ने ईशानी को जन्म दिया। सिद्धार्थ के अनुसार शेष बचे दो भ्रूण को तरल नाइट्रोजन में डालकर फ्रीजर में संरक्षित कर लिया गया। तीन साल बाद इस जोड़े ने जब दूसरे बच्चे की इच्छा जताई तो एक भ्रूण फिर मां के गर्भ में प्रत्यारोपित कर दिया गया। यह भ्रूण विकसित होकर इस बुधवार को पैदा हुआ। गणेश पूजा के मौके पर जन्मे इस बच्चे का नाम विनायक रखा गया है। READ MORE

    Total Pageviews