बिपाशा का यंग रोमांस
मुम्बई.अब वो जमाना लद गया जहां हीरोइन को हीरो से उम्र में छोटा होने पर ज्यादा जोर दिया जाता था। अब तो जो बिकता है उसे हर कीमत पर बेचा जाता है। अब बिपाशा को ही चले लीजिए। मैडम का करियर इन दिनों सफलता के बुलंदियों पर है।
बिपाशा ने रणबीर कपूर और नील नीतिन मुकेश के साथ पिक्चर साइन की है। दोनों ही बिपाशा के छोटे हैं। रणबीर कपूर के साथ बिपाशा सिद्धार्थ आनंद की 'बचना ए हसीनों 'में नजर आने वाली है वही नील नीतिन मुकेश के साथ उन्होने फ्रीजी नीमक फिल्म साइन की है। इस फिल्म के डाटरेक्टर जहांगीर श्रुति हैं।
फिल्म के बारे में तो बिपाशा ने कुछ नहीं बताया। बिपाशा ने कहा कि अभी मैंने सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ी है। इस फिल्म के हीरो नील मुझसे 3 साल छोटे है ।
जब नील से इस बारे में पूछा गया तो वे झेप गए। नील मे कहा कि कोई भी इस बात पर ध्यान नहीं देता कि कौन बड़ा है और कौन छोटा,अगर फिल्म अच्छी हुई तो हर कोई फिल्म देखना चाहेगा।
Bhaskar

You are reading the article instinct blogs - SEO Friendly entitled 


