सौ तालों की एक चाबी होंगी आंखें

आंखों का आम इस्तेमाल देखने के लिए होता है। शायरों की राय में आंखों से कत्ल भी हो सकता है। लोग आंखों ही आंखों में संवाद भी कर लेते हैं, लेकिन अब वैज्ञानिक आंखों को सौ ताले की एक चाबी बनाने में जुटे हैं।
घर का बंद दरवाजा खोलना हो, बैंक खाते में पड़े पैसों की जानकारी करनी हो या कंप्यूटर लाग आन करना हो, अब इसके लिए किसी कोड या खुफिया चाबी की जरूरत नहीं होगी। यह काम चुटकी बजाते हमारी आंखें कर दिया करेंगी। यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म की पटकथा नहीं, बल्कि क्विंसलैंड यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी की शोधार्थी...