वह उगाता है कुर्सी?
आपने अभी तक पेड़-पौधे उगाने के बारे में सुना होगा, लेकिन चीन के वू एक ऐसे व्यक्ति हैं जो लकड़ी की कुर्सी उगाना जानते हैं। और उन्होंने अपनी कुर्सी उगाने की इस अद्भुत कला का पेटेंट भी करा लिया है।
60 वर्षीय वू बताते हैं कि उन्हें एक कुर्सी उगाने में पांच साल लगते हैं। पेड़ को कुर्सी का रूप देने की इस प्रक्रिया में अंकुर फूटने से पेड़ के बड़े होने तक का समय भी शामिल है। जैसे जैसे पेड़ बड़ा होता जाता है, वू इसकी कटाई कर इसे कुर्सी के आकार में ढालते जाते हैं। इस तरह से बनी कुर्सी को ट्री चेयर नाम दिया गया है।
वू की उगाई एक ट्री चेयर तो उनके घर में ही रखी है। यही नहीं ऐसी ही अन्य छह ट्री चेयर उनके मैदान में उग रही हैं। वू को उम्मीद है कि इस तकनीक के जरिए एक दिन लोग पूरा फर्नीचर अपने घर में ही उगा सकेंगे। तब किसी को फर्नीचर दुकानों से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जागरण