बाल बढ़ाने की जल्दी कहीं गंजा न कर दे!
पैरिस हिल्टन और विक्टोरिया बेकहम सरीखी मशहूर हस्तियों की देखादेखी अगर आप भी हेयर एक्सटेंशन करवाने का प्लान बना रही हैं तो सावध
ान! कई इसे हॉट ट्रेंड भले ही मानते हों, पर डर्मेटलॉजिस्ट की हिदायत है कि इससे सिर गंजे भी हो सकते हैं। इसलिए एक्सपर्ट अब बालों के एक्सटेंशन पर रोक लगाने की मांग भी करने लगे हैं।
अमेरिकी और इटैलियन यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों की एक जॉइंट टीम ने स्टडी में पाया कि हेयर पीसेज (जो कि असली बालों के साथ गोंद से चिपकाए जाते हैं) लगाने से बालों की जड़ों पर कुछ ज्यादा ही खिंचाव पड़ता है। नतीजतन, इससे बाल पतले होने का डर रहता है या फिर सिर पर स्थायी रूप से गंजापन भी आ सकता है। बल्कि एक्सटेंशन से फॉलिकल्स इतने उत्तेजक हो जाते हैं कि बाल झड़ने लगते हैं, जिससे हमेशा के लिए सिर गंजा भी हो सकता है। हेयर एक्सटेंशन की लागत एक हजार पाउंड (करीब 70 हजार रुपये) तक आती है। navbharattimes
ान! कई इसे हॉट ट्रेंड भले ही मानते हों, पर डर्मेटलॉजिस्ट की हिदायत है कि इससे सिर गंजे भी हो सकते हैं। इसलिए एक्सपर्ट अब बालों के एक्सटेंशन पर रोक लगाने की मांग भी करने लगे हैं।
अमेरिकी और इटैलियन यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों की एक जॉइंट टीम ने स्टडी में पाया कि हेयर पीसेज (जो कि असली बालों के साथ गोंद से चिपकाए जाते हैं) लगाने से बालों की जड़ों पर कुछ ज्यादा ही खिंचाव पड़ता है। नतीजतन, इससे बाल पतले होने का डर रहता है या फिर सिर पर स्थायी रूप से गंजापन भी आ सकता है। बल्कि एक्सटेंशन से फॉलिकल्स इतने उत्तेजक हो जाते हैं कि बाल झड़ने लगते हैं, जिससे हमेशा के लिए सिर गंजा भी हो सकता है। हेयर एक्सटेंशन की लागत एक हजार पाउंड (करीब 70 हजार रुपये) तक आती है। navbharattimes