जा चार दिन और जी ले यमदूतों ने कहा

दम घुटने लगा और आंख के सामने अंधेरा छा गया। छत पर चार काले-काले यमदूत आए और उसका हाथ पकड़ कर ले जाने लगे। तभी कहीं से आवाज आई इसे छोड़ दो, इसके अभी चार दिन बाकी हैं। और यमदूत यह कहते हुए चले गए कि-जा चार दिन और जी ले। यह कहना है पुरानी मोहनपुरी निवासी एक वृद्ध का जिसकी सौ बसंत देखने के बाद मौत हुई, लेकिन वह फिर जिंदा हो गया।
सांस की तकलीफ के चलते यहां के मकान नंबर 129 निवासी रामस्वरूप [100] को पांच दिन पूर्व परिजनों ने हीरालाल नर्सिग होम में भर्ती कराया। रामस्वरूप के पुत्र चमन लाल ने बताया कि...