केक पर फिसला डाकिये का मन

अपनी मनपसंद चीज खाने का मौका हो तो लोग क्या नहीं कर गुजरते। जर्मनी के इन पोस्टमैनों को ही देखिए। ये दोनों पोस्टल
पैकेटों में से क्रिसमस केक को चुरा लेते थे। यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसकी भरपाई के उनके तरीके ने बड़े-बड़े अधिकारियों की नींद उड़ा दी। वे इन पैकेटों में से केक को निकालकर उसमें फ्रेंकफर्ट के एलबीबी बैंक के डॉक्युमेंट डाल देते थे। उन्हें सिर्फ बैंक के पार्सलों पर उन अड्रेस की स्लिप लगानी होती थी, जो केक के पैकेटों पर लगी होती थी।
बैंक के ये डॉक्युमेंट कस्टमरों की पर्सनल डिटेल्स थे।...