युवाओं को दीवाना बनाती मेंथाल सिगरेट
सिगरेट निर्माता कंपनियां युवाओं को आकर्षित करने के लिए सिगरेट में मेंथाल के स्तर के साथ छेड़छाड़ करती है। यह बात एक नए अध्ययन से सामने आई है।
हावर्ड स्कूल आफ पब्लिक हेल्थ [एचएसपीएच] के प्रोफेसर और अध्ययन के सह लेखक होवार्ड कोह ने कहा कि तंबाकू कंपनियां न केवल युवाओं को आकर्षित करने के लिए बल्कि उन्हे अपना आजीवन ग्राहक बनाने के लिए भी मेंथाल के स्तर से छेड़छाड़ करती हैं।
एचएसपीएच ने अपने अध्ययन के दौरान तंबाकू कंपनियों के मेंथाल संबंधी दस्तावेजों का अध्ययन किया और उनके उत्पादों का प्रयोगशाला में परीक्षण भी किया। कोह ने बताया कि चूंकि मेंथाल सिगरेट की कड़वाहट को कम कर देता है इसलिए युवा आसानी से निकोटीन की अच्छी खासी मात्रा इसके द्वारा अपने अंदर पहुंचा लेते है। यही कारण है कि अचानक बाजार में मेंथाल वाली सिगरेटों की भरमार हो गई है। कोह ने बताया कि युवाओं को अपना ग्राहक बनाने के लिए सिगरेट कंपनियों ने जानबूझ कर यह रणनीति अपनाई है। जागरण
हावर्ड स्कूल आफ पब्लिक हेल्थ [एचएसपीएच] के प्रोफेसर और अध्ययन के सह लेखक होवार्ड कोह ने कहा कि तंबाकू कंपनियां न केवल युवाओं को आकर्षित करने के लिए बल्कि उन्हे अपना आजीवन ग्राहक बनाने के लिए भी मेंथाल के स्तर से छेड़छाड़ करती हैं।
एचएसपीएच ने अपने अध्ययन के दौरान तंबाकू कंपनियों के मेंथाल संबंधी दस्तावेजों का अध्ययन किया और उनके उत्पादों का प्रयोगशाला में परीक्षण भी किया। कोह ने बताया कि चूंकि मेंथाल सिगरेट की कड़वाहट को कम कर देता है इसलिए युवा आसानी से निकोटीन की अच्छी खासी मात्रा इसके द्वारा अपने अंदर पहुंचा लेते है। यही कारण है कि अचानक बाजार में मेंथाल वाली सिगरेटों की भरमार हो गई है। कोह ने बताया कि युवाओं को अपना ग्राहक बनाने के लिए सिगरेट कंपनियों ने जानबूझ कर यह रणनीति अपनाई है। जागरण